सरस्वती शिशु मंदिर नदीगेट
सरस्वती शिशु मंदिर नदीगेट ग्वालियर में स्थित कक्षा पूर्वार्द्ध से कक्षा १२ तक का विद्या भारती का विद्यालय...........
Thursday, 13 July 2017
Wednesday, 21 June 2017
Sunday, 18 June 2017
Thursday, 22 December 2016
Monday, 5 December 2016
लज्जाराम जी तोमर की पुण्यतिथि
लज्जाराम जी तोमर की पुण्यतिथि
#सम्पूर्ण_विद्याभारती_स्व_तोमर_के_जीवन_की_स्मारिका_अवनीश_भटनागर
विद्याभारती के प्रथम संगठन मंत्री शिक्षाविद स्व. श्री लज्जाराम जी तोमर की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में कुरुक्षेत्र से पधारे तोमर के शिष्य राष्ट्रीय मंत्री विद्याभारती श्री अवनीश भटनागर ने कहा की शिक्षा के माध्यम से युग परिवर्तन करने की क्षमता उनके अन्दर थी उनका ध्येय था की देश के वंचित, कमजोर, गिरिकन्दराओं, झुग्गी-झोपडी में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचे जिससे वह जीवन में आने वाली चुनोतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके, इसे पूरा करने का प्रयास विद्याभारती के माध्यम से किया गया इस प्रकार की शिक्षा के पश्चात् वह देश का योग्य नागरिक बन सेवा भावी, इमानदार, कर्त्तव्यपरायण बन सके तोमर जी के द्वारा ही भावी पीढ़ी को ज्ञान विज्ञानं संस्कृति हमारे पूर्वज, तीज त्यौहार, ग्रन्थ, अध्यात्मिक, राजनेतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों के साथ भारत के गौरवशाली इतिहास का परिचय अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से किया शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा लिखित पुस्तकों का उपयोग देश ही नहीं वरन विदेशों में भी किया जा रहा है
नीव का पत्थर दिखाई नहीं देता लेकिन नीव उसी पर टिकी होती है ऐसे कृतित्व और व्यक्तित्व परम श्रधेय श्री लज्जाराम जी तोमर हमारे आदर्श हैं
नीव का पत्थर दिखाई नहीं देता लेकिन नीव उसी पर टिकी होती है ऐसे कृतित्व और व्यक्तित्व परम श्रधेय श्री लज्जाराम जी तोमर हमारे आदर्श हैं
मुख्य अतिथि के रूप में श्री डी. के मिश्र प्राचार्य शा कन्या महाविद्यालय ने कहा की चम्बल की माती के सपूत लज्जाराम जी तोमर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं शिक्षा वही है जो इन्सान को इन्सान बना दे
विशिष्ट अथिति के रूप में श्री हरिश्चंद्र शर्मा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की चम्बल की भूमि के साथ विरोधाभास है इस क्षेत्र की जो छवि है वाग ख्याति के रूप में नहीं कुख्याति के रूप में ज्यादा है इस बिच ऐसे रत्नों ने विभिन्न क्षेत्रों का दिग्दर्शन किया है जिनके कारन हमारी पहचान देश विदेशों में है
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापार मंडल के संरक्षक श्री संजय महेश्वरी ने कहा की स्व. श्री लज्जाराम जी तोमर के प्रयासों से छात्रों में नव चेतना, राष्ट्रप्रेम का संचार जीवन पर्यंत विद्याभारती के माध्यम से किया उनका यह प्रयास हमें विश्व भर में सम्मान दिलाता है
कार्यक्रम में विद्या भारती के राष्ट्री सह संगठन मंत्री श्री श्रीराम अरावकर जी, मध्यभारत प्रान्त संगठन मंत्री हितानंद शर्मा अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता जी, विभाग समन्वयक श्री आनंद प्रकाश दीक्षित जी, जिला समन्वयक श्री सुनील दीक्षित जी, ग्राम भारती के श्री मुकेश दांगी जी, अनेक गणमान्य नागरिक, पूर्व छात्र एवं आचार्य परिवार उपस्थित थे
Subscribe to:
Posts (Atom)